अब बिना आधार लिंक के भी मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि

मंईयां सम्मान योजना को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अब बिना आधार लिंक किये मंईयां योजना के लाभुकों को 31 मार्च 2025 तक राशि मिलती रहेगी. इसको लेकर हेमंत सरकार ने मंजूरी दे दी है. हालांकि, सभी लाभार्थी महिलाओं को 31 मार्च तक अपने खाते को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

हेमंत सरकार के इस निर्णय से उन महिलाओं को राहत मिलेगी जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हो पाया है. बताते चलें कि इससे पहले सरकार ने खाते को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2024 तक तय की थी. लेकिन, बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाओं के खाते आधार से लिंक नहीं होने के कारण सरकार ने यह डेडलाइन बढ़ाकर 31 मार्च कर दी.