JAMSHEDPUR : साकची के टिस्को गेट पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन, छुट्टी का आधा पैसा देने पर भड़के मजदूर

Jamshedpur: बावन इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से मजदूरों को बिना बताए हुए छुट्टी का आधा पैसा काट लिए जाने पर मजदूरों ने आज साकची के टिस्को गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस बीच काम भी बंद रखा गया. मजदूरों ने बावन इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि इस तरह की मनमानी नहीं करने दिया जाएगा.

Trulli

मजदूरों का शोषण करना बंद करो

इस बीच मजदूरों ने नारे लगाए और कहा कि मजदूरों का शोषण करना बंद करो. अगर मजदूरों का पैसा ही काटना था तब इसकी जानकारी पहले ही दी जानी चाहिए थी. बिना बताए हुए आधा पैसा दिए जाने का जोरदार विरोध मजदूरों ने किया. मजदूरों का आरोप है कि पहले भी इस तरह की हरकत बावन इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से की जा चुकी है. अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.