Chaibasa : मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो 17 साल के बेटे को गुस्सा आ गया। उसने आव देखा ना ताव और घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद खबर मिली कि वह पानी की टंकी पर चढ़कर बवाल कर रहा है। टंकी पर चढ़ कर धमकी दे रहा है कि जींस पहनने नहीं मिला तो वह कूद जायेगा।
17 साल के इस किशोर के सनक की कहानी जिस-जिस के कानों तक पहुंची, वे युवक की नौटंकी देखने पानी टंकी तक पहुंच गये। कुछ लोगों ने हौले से बस इतना कहा कि एक नौटंकी फिल्स शोले में ‘वीरू’ ने की थी, अब एक नौटंकी यह किशोर कर रहा है। वहीं, किशोर को जानने वाले कुछ लोगों ने बताया कि उसे नशा करने की लत है, इस चलते उसकी दिमागी हालत बहुत बढ़िया नहीं है।
मौके पर पहुंचे लोगों ने लड़के को समझाने की बहुत कोशिश की पर वह फटी जीन्स पहनने की अपनी जिद पर अड़ा रहा। उसे टंकी से उतारने की खातिर पुलिस तक को आना पड़ा। दमकल की गाड़ी भी बुलाई गयी, पर उसे उतारा नहीं जा सका। इसके बाद मां फटी जींस लेकर पहुंची और उसे उतरने को कहा। तब बेटे ने पुलिस को वापस भेजने की बात कही। उसने कहा कि पहले पुलिस को वापस भेजो, फिर नीचे उतरुंगा।