Koderma: एक जवान लड़की की डेड बॉडी घरके बाहर कुएं में तैरती हालत में मिली। बताया गया कि उसने कुएं में कूद कर खुदकुशी कर ली। मृतका की शिनाख्त 18 साल की रुबी कुमारी के तौर पर की गयी। उसके पिता का नाम प्रेमचंद यादव बताया गया। घटना कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के मधुबन पंचायत के सिमरिया गांव से सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी के शादी से इनकार करने पर रुबी ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
रूबी कुमारी डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही निवासी सूरज कुमार यादव से प्यार करती थी। शादी भी होने वाली थी। लेकिन प्रेमी सूरज यादव ने अचानक शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रेमिका ने शुक्रवार सुबह कुएं मे कूदकर जान दे दी। उसे कुएं में डूबते देख बच्चों ने हल्ला किया, जिसके बाद ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे। तब तक युवती कुएं में छलांग लगा चुकी थी। जल्दबाजी में ग्रामीणों ने लड़की को बाहर निकाला, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच थानेदार ओमप्रकाश अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे और डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।