आजकल महाकुंभ जाने वालों की होड़ लगी है. रेलवे स्टेशन क्या, बस स्टैंड क्या हर जगह खचाखच भीड़ है. हर कोई ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद करता नजर आता है. अलग-अलग राज्य के रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में कभी लोग ट्रेन की खिड़की से अंदर जाते हुए नजर आते हैं, तो कभी लोग कुछ और तरीका अपनाते हैं. लेकिन इसी बीच एक बूढ़ी अम्मा का वीडियो रेलवे स्टेशन से वायरल हो रहा है जो आपको काफी हैरान कर देगा. कभी-कभी बूढ़े लोग ऐसा कर जाते हैं जो जवान भी करने में संकोच करते हैं. बूढ़ी अम्मा का यह कारनामा देखकर सभी लोग उन्हें सलाम ठोक रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शिवाजी रस्तोगी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि यह ट्रेन महाकुंभ की है. हालांकि हमारा चैनल इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि ये वीडियो कब और कहां की है. वीडियो में देखा जा रहा है की बूढ़ी अम्मा लाल कलर की साड़ी में ट्रेन में चढ़ रही है. हैरानी की बात यह है कि वह ट्रेन के दरवाजे से नहीं बल्कि ट्रेन की खिड़की से अंदर इंट्री लेती है. दादी अम्मा को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी उम्र काफी ज्यादा है. लेकिन वह बिना किसी के मदद के ट्रेन के अंदर चढ़ जाती है. अब अम्मा का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि पूरा रेल मंत्रालय दादी के कारनामे से डरा हुआ है.
https://www.instagram.com/reel/DF-1BgaohjJ/?igsh=YnAxd3dmb2xlZWE1
लोगों ने जमकर वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
बूढ़ी अम्मा के इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है. वहीं कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है. वीडियो पर खूब सारे लाइक और कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा की दादी को एक 21 तोपों की सलामी तो दूसरे ने देखा ये देसी घी की ताक़त है डालडा का नहीं, एक ने लिखा -दादी ने कुंभ नहा लिया है इसीलिए प्रभु ने उन्हें शक्ति प्रदान की है. तीसरे ने लिखा है की ये गाँव की फ़िटनेस है, खाते रहो शहर का चिया सीड्स और चिकेन कुछ नहीं होने वाला, तो वहीं एक अन्य ने लिखा -दादी जी कम बैक कर रही है अपने नए अंदाज में