किसी भी चीज की जानकारी के लिए गूगल को सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म माना जाता है. मगर क्या आपको पता है कि गूगल पर कुछ से कुछ चीजें आप पूछते हैं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. जैसे ही ये चीजें आप सर्च करेंगे गूगल आपकी पूरी जानकारी एंटी साइबर सेल और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत पहुंचा देती है. कई मामलों में गूगल पर की गई गलत सर्चिंग कानूनी मुसीबत का कारण बन सकती है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि किन चीजों को गूगल पर भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए.
1. विस्फोटक या बम बनाने या आतंकी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी
अगर आप गूगल पर बम बनाने के तरीके, आतंकी संगठनों की जानकारी या उनसे जुड़ें किसी भी विषय पर सर्च करते हैं, तो सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सतर्क हो जाती हैं. ऐसी गतिविधियों को देशद्रोह माना जाता है और इसके कारण आपको जेल हो सकती है.
2.चाइल्ड पोर्नोग्राफी या अवैध कंटेंट
गूगल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी या आपत्तिजनक वीडियो सर्च करना कानूनी अपराध है. भारत सहित कई देशों में इस पर सख्त प्रतिबंध है. अगर आप ऐसी कोई सामग्री डाउनलोड या शेयर करते हैं, तो आईटी एक्ट 2000 के तहत आप पर मुकदमा चल सकता है और जेल भी हो सकती है.
3.हैकिंग और साइबर क्राइम से जुड़ी चीजें
अगर आप गूगल पर किसी का फेसबुक अकाउंट कैसे हैक करें या वाई-फाई पासवर्ड कैसे चुराएं जैसी चीजें सर्च करते हैं, तो यह साइबर क्राइम के दायरे में आता है. साइबर पुलिस इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखती है और पकड़े जाने पर आपको जेल हो सकती है.
4. ड्रग्स या अवैध हथियारों की खरीद
गूगल पर अगर आप ड्रग्स, हथियार या किसी अवैध चीज की खरीदारी से जुड़ी जानकारी खोजते हैं, तो यह गैरकानूनी है. नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और पुलिस ऐसे मामलों की निगरानी करती है, और पकड़े जाने पर लंबी सजा हो सकती है.
5. किसी व्यक्ति की निजी जानकारी सर्च करना
अगर आप किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर, घर का पता या बैंक डिटेल्स निकालने की कोशिश करते हैं, तो यह अपराध माना जाता है.किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन करने पर आपको आईटी एक्ट 2000 के तहत जेल हो सकती है.
कुल मिलाकर इसका निष्कर्ष यह निकलता है कि गूगल हमारी जिंदगी को आसान बनाता है, लेकिन गलत चीजों की सर्चिंग आपको जेल पहुंचा सकती है. इसलिए सोच-समझकर गूगल का इस्तेमाल करें और कानूनी दायरे में रहकर ही इंटरनेट का उपयोग करें.