जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अन्तर्गत गरीबनवाज कॉलोनी में बीते सोमवार की देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है। घटना में इरशाद नामक युवक को गोली लगी है। उसके गले को छूकर गोली पार हो गई है।
जिसका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है। इधर, घटना के संबंध में जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि जुगसलाई स्थित गरीबनवाज कॉलोनी में अपराधियों ने देर रात करीब 12.40 बजे फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। जिसमें गरीबनवाज कॉलोनी के इरशाद नामक युवक के गले को छूकर गोली पार हो गयी है।
एसपी ने आगे बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। जिसके आदर पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। वो ड्रग्स और आर्मस रखने के मामले में जेल भी जा चुका है।