फिर से लग जाएगा लॉकडाउन! चीन में चमगादड़ों में नया कोरोना वायरस, इंसानों को भी खतरा

चीन के वैज्ञानिकों ने चमगादड़ों में एक नए कोरोना वायरस की खोज की है, जिससे वैश्विक स्वास्थ्य समुदाय में चिंता बढ़ गयी है। यह खोज ऐसे समय में सामने आयी है जब दुनिया अभी भी कोविड-19 महामारी के प्रभावों से पूरी तरह उबर नहीं पाई है। इस नए वायरस पर किए गए अध्ययन का नेतृत्व चीन की प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने किया है, जिन्हें बैटवुमन के नाम से भी जाना जाता है। अध्य्यन में गुआंगझोउ लैब, वुहान विश्वविद्यालय और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉली के वैज्ञानिकों ने सहयोग किया है।

इस नए वायरस की खोज के बाद कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गयी है। हाल ही में अमेरिका खुफिया एजेंस CIA ने दावा किया था कि कोविड-19 प्राकृतिक नहीं था, बल्कि यह लैब से लीक हुआ था। हालांकि चीन इन सभी दावों को खारिज करता रहा है। वैज्ञानिक इस वायरस पर आगे शोध कर रहे हैं ताकि इसके संभावित प्रभावों और जोखिमों का बेहतर आकलन किया जा सके।