झारखंड के इस विधायक ने दिखाई मानवता, अपने वेतन के पैसे से सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए के सौपे चेक

Jamshedpur: विगत दिनों दर्दनाक घटना में परसुडीह प्रमथनगर निवासी स्वगीर्य देवासिस चौधरी एवं उनके पत्नी की मृत्यु हाइवा के साथ एक्सीडेंट होने से हुई थी आज जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने उनके आवास पोहोच कर परिवार का ढांढस बंधाया और अपने वेतन के पैसे से 50 हजार की राशि का चैक सौंपा और साथ ही पिछले दिनों जेमको चौक में देर रात हुए सड़क हादसे में पिता कृष्णा शर्मा और पुत्री मनीषा शर्मा का दुखद निधन हो गया था।

आज उनके बारीगोड़ा जनता रोड स्थित आवास पर जाकर विधायक मंगल कालिंदी ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की साथ ही अपने वेतन के पैसे से 50 हजार की राशि का चैक सौंपा और पीड़ित परिजन को हरसंभव सहायता देने का वादा किया और कहा की जब भी उनकी जरुरत हो वोह हर परिस्थिति में मदद करने को तत्पर मिलेंगे। मौके पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंदर सिंह आदि उपस्थित थे. .