हैदराबादः भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से भिड़ने के लिए तैयार है. उससे पहले हर कोई भविष्यवाणी कर रहा है कि ये टीम जीतेगी और ये टीम हारेगी, लेकिन महाकुंभ में आये आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया पर भारत पाक मैच पर भविष्यवाणी करक सबको हैरान कर दिया है. आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने भविष्यवाणी की है कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत पाकिस्तान से हार जाएगा. उन्होंने विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए कहा कि उनके दावों के अनुसार उनके प्रयासों के बावजूद जीत असंभव है.
https://x.com/PM_BSNL/status/1893290465740324967?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1893290465740324967%7Ctwgr%5E8a7cc66d63fa0cb11b711e6d28b3eaf830e211a1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-30950863342768572904.ampproject.net%2F2502032353000%2Fframe.html
आईआईटी बाबा ने क्या कहा?
मैं तुमको पहले ही बता रहा हूं, इस बार भारत नहीं जीतेगा. उन्होंने विराट कोहली और अन्य को चुनौती दी कि वे मैच जीतने के लिए जितना संभव हो सके प्रयास करें, लेकिन वे फिर भी नहीं जीतेंगे. अब मैंने मना कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब क्या भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो. अब भगवान (खुद की ओर इशारा करते हुए) बड़े हैं या आप (क्रिकेटर)).
कौन हैं IIT बाबा ?
आईआईटी बाबा का नाम अभय सिंह है. उन्होने कथित तौर पर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है. अभय सिंह ने कथित तौर पर कनाडा में उच्च वेतन वाली नौकरी छोड़ दी और संन्यास (त्याग) का मार्ग चुना. इस असामान्य यात्रा ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 30 साल के अभय ने अपने शानदार करियर को छोड़कर संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रियता हासिल की.