खुलासा: गिरिडीह में वाहन से प्रश्न पत्र उतारने के लिए मजदूर बनकर सील पैक प्रश्न पत्र को ब्लेड से काटकर निकाला, पीडीएफ बनाकर किया था वायरल

Ranchi: गिरिडीह में वाहन से प्रश्न पत्र उतारने के लिए मजदूर बनकर सील पैक प्रश्न पत्र को ब्लेड से काटकर निकाला गया था. इसी बाद पीडीएफ बनाकर प्रश्न पत्र को वायरल किया गया था. कोडरमा पुलिस के हत्थे चढ़े आधा दर्जन आरोपी ने इसका खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपी में रोहित कुमार, मुकेश कुमार, लालमोहन कुमार, अशु कुमार पाण्डेय, कृष्णा कुमार पाण्डेय और कमलेश कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 10वी0 साईंस का प्रश्न पत्र, कम्बल, चटाई और 6 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से Questions पेपर वायरल

पुलिस के अनुसार विभिन्न सोशल मिडिया के माध्यम से 20 फरवरी को जैक द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में मरकच्चो थाना (काण्ड संख्या-14/2025) में मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोडरमा एसपी ने कई विशेष टीम का गठन किया. पुलिस मुख्यालय भी मामले का लगातार मॉनिटरिंग के साथ साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा था. गठित सभी टीम विभिन्न बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर 24-25 फरवरी की देर रात गिरिडीह जिला के टाउन थाना क्षेत्र के न्यू-बरगण्डा इलाके से रोहित कुमार नामक एक आरोपी को पकड़ा गया. रोहित के निशानदेह पर अन्य 5 को पकड़ा गया.

प्रश्न पत्र वाहन से उतारने के दौरान सील पैक प्रश्न पत्र को ब्लेड से काटकर उनमें से निकाला गया

पुछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया गिरिडीह जिला में प्रश्न पत्र वाहन से उतारने के लिए श्रमिक के रूप में कार्य पर लगाया गया था. प्रश्न पत्र वाहन से उतारने के दौरान सील पैक प्रश्न पत्र को ब्लेड से काटकर उनमें से निकाला गया एवं उसका पीडीएफ बनाकर वायरल किया गया. प्रश्न पत्र वायरल करने में प्रयुक्त मोबाइल को पुलिस जप्त कर लिया. पीडीएफ बनाते समय प्रश्न पत्र जिस कम्बल एवं चटाई में रखा गया था. उसे भी बरामद किया गया.