Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में हुई फायरिंग की घटना में घायल हरिजन बस्ती निवासी शिवम घोष की स्थिति रांची रिम्स में गंभीर है। वहां के डॉक्टरों ने जांच करने के बाद परिवार वालों को बताया कि शिवम के शरीर में 5 गोली फंसी हुई है। एक बाएं आंख में, दूसरी गले में और 3 गोलियां छाती में लगी है।
इसकी जानकारी शिवम के पिता मुन्ना घोष ने दी है उन्होंने कहा कि इससे पहले जहां टीएमएसच में बेटे का इलाज चल रहा था, वहां पर तीन जगहों पर गोली लगने की बात कही गई। पुलिस ने भी तीन जगहों पर गोली का निशान मिलने की बात कही है। लेकिन रांची रिम्स के डॉक्टरों ने पांच जगहों पर गोली लगने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि बेटे की स्थिति गंभीर है। वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
मालूम हो कि आपसी रंजिश में 19 फरवरी की दोपहर को धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी शिवम घोष को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। फुटेज के अधार पर बिष्टुपुर थाना में घायल शिवम घोष के बड़े भाई अनिमेष घोष के बयान पर कदमा शास्त्रीनगर निवासी असीफ, सोनारी का विशाल धीवर, मनोज धीवर, सीनू राव, सन्नी, शिबू समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में सात लोगों को जेल भेज चुकी है।