पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया – डॉ एसपी महालिक

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में डिग्री और इंटरमीडिएट विभाग के द्वारा लगाया गया 21 पौधा, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया – डॉ एसपी महालिक

 

आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ एसपी महालिक जी के उपस्थिति में 21 पौधा लगाया गया । इस कार्यक्रम में स्नातक एवं इंटर के दर्जनों छात्र उपस्थित थे ।

प्राचार्य डॉ एसपी महालिक ने कहा की छात्रों ने संकल्प लिया की पूरे राज्य को हरा भरा रखना है ताकि पर्यावरण में अस्थिरता उत्पन्न ना हो , जल वायु परिवर्तन एवम बढ़ती प्रदूषण के वजह से बारिश नही हो रही है ,स्वच्छ हवा नही चल रहा है इसी लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प छात्रों ने लिए है। आजसू के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कॉलेज को 51 पौधे डोनेट किए है। इस कार्यक्रम में शिक्षको में इंटरमीडिएट के इंचार्ज जावेद अंसारी , लक्ष्मी हेंब्रम , रश्मि बारला, नवनीत सिंह उपस्थित थे।
छात्र संघ से हेमंत पाठक ,साहेब बागती, शुभम राज ,सौरव ठाकुर ,इत्यादि उपस्थित थे।