एक प्यार ऐसी भी, प्रेमिका के लिए मजदूर बनकर प्रेमी ने चुराए थे प्रश्न पत्र, PDF बेचकर कमाये लगभग 15 हजार रुपये

जैक 10वीं बोर्ड पेपर लीक मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने मजदूर बनकर 10वीं की परीक्षा दे रही अपनी गर्लफ्रेंड के लिए प्रश्नपत्र चुराए थे। यही नहीं, उसने प्रश्नपत्र बेच कर करीब 15 हजार रुपये भी कमाये। आरोपी छात्र कमलेश गिरफ्तार हो गया है। वह जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद का रहनेवाला है। पुलिस ने बताया कि कमलेश ने अपनी प्रेमिका के लिए ही प्रश्नपत्र चुराया था।

कमलेश पिछले दो वर्ष से गिरिडीह में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक छात्रा से हुई जिससे वह प्यार करने लगा। कमलेश ने ब्लेड से काटकर प्रश्नपत्र की चोरी की थी। यह भी जानकारी मिली है कि कमलेश ने जमुआ में एक पारा शिक्षक को प्रश्नपत्र की पीडीएफ फाइल उपलब्ध करायी थी। इस शिक्षक और गर्लफ्रेंड के जरिये कई अन्य लोगों तक भी प्रश्नपत्र पहुंचा।

बता दें कि प्रश्नपत्र ढुलवाने के लिए जिस एजेंसी को मजदूर लगाने का काम दिया गया था, उसने जिन मजदूरों को लगाया, उनमें कई परीक्षार्थी भी थे। पेपर लीक मामले में पुलिस ने जिन छह लोगों को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है, उनमें से दो 12वीं, तीन 10वीं और एक नौवीं कक्षा का छात्र है। छह आरोपितों में से पांच जैक द्वारा आयोजित परीक्षा दे रहे थे। तीन छात्र गिरिडीह जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की परीक्षा दे रहे थे।

पुलिस की पूछताछ में ये बातें सामने आई कि गिरफ्तार कमलेश ने प्रश्नपत्र की चोरी अपनी गर्लफ्रेंड के लिए की थी। हालांकि बाद में उसने अपने अन्य सहयोगियों के कहने पर इसे वायरल कर कुछ पैसे कमाने की सोची। उसने अपने अन्य सहयोगियों लाल मोहन, रोहित, अंशु व कृष्णा के साथ मिलकर प्रश्नपत्र का एक पीडीएफ बनाया और उसे सोशल मीडिया के माध्यम से 5-5 सौ रुपए में बेचने लगा।