हजारीबाग के इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। घटना स्थल पर ASP सहित जिला बल मौजूद है और मामले को शांत करने में जुटी है। इस घटना में कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। कई घायल बताये जा रहे है। मामला शिवरात्रि में गाना बजाने को लेकर हुआ है। घटनास्थल पर पथराव की घटना भी हुई है।
प्रशासन को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग
जिसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को शांत करवाया है। घटना बुधवार सुबह की है. उपद्रवियों ने आक्रोश में आकर तीन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया है. फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण है. पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।