पारडीह चौक के समीप दर्दनाक सड़क हादसा, हाइवा की चपेट में आने से जवाहरनगर निवासी 45 वर्षीय नूर आलम की मौके पर मौत

Jamshedpur: नेशनल हाइवे 33 पारडीह चौक से 100 मीटर पहले सहाय क्लीनिक मारुति शोरूम के सामने तेज़ रफ्तार हाइवा संख्या JH22C9007 ने ब्लैक सिल्वर रंग की स्प्लेंडर बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार 40 वर्षीय नूर आलम ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद PCR घटना स्थल पर पहुंची और मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवा और चालक को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर MGM अस्पताल भेज दिया गया.

इधर परिचितों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नूर पारडीह चौक की ओर से किसी काम से जा रहे थे और इसी दरमियान हाइवा ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई मृतक SPAND अस्पताल के पास टायर दुकान में पुरानी टायरों की खरीद बिक्री का काम करते थे. और वह मानगो के रोड नंबर 14 जवाहर नगर के रहने वाले थे. नूर अपने पीछे 2 बेटी ओर एक बेटे को छोड़ गए है और मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर वैशाली जिला के रहने वाले थे. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.