पटना के गंगा नदी में बड़ा हादसा, वॉलीबॉल खेल रहे 8 युवक डूबे, 4 का मिला शव, बाकी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पटना के गांधी मैदान थाना इलाके के कलेक्ट्रेट घाट पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक नाबालिग समेत 8 युवक गंगा नदी में डूब गए। ये सभी युवक टिन के डिब्बे से नदी में वॉलीबॉल खेल रहे थे। घटना सुबह करीब 9.40 बजे हुई। नाविकों ने डूब रहे युवकों को देखा और बांस फेंककर तीन को बचा लिया, जबकि बाकी युवकों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

एसडीआरएफ और गोताखोरों ने करीब सात घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और चार शव बरामद किए। मृतकों की पहचान विशाल, रजनीश, अभिषेक और गोविंद के रूप में हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। एक और युवक रेहान अभी भी लापता है, जिसकी खोजबीन जारी है। घटना के समय पांच दोस्त कलेक्ट्रेट घाट पर नहाने आए थे। इनमें सचिन, विशाल, अभिषेक, रजनीश और गोलू शामिल थे। ये सभी पटना कॉलेज के पास कृष्णा निवास लॉज में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

इनमें से गोलू किनारे पर खड़ा था क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था, जबकि बाकी चार युवक गंगा में उतरे और वॉलीबॉल खेलना शुरू कर दिया। इसके कुछ समय बाद पास में नहा रहे तीन अन्य युवक गोविंद, मो. रेहान और नितिन भी गंगा में उतर आए। प्रत्यक्षदर्शी सुधांशु के मुताबिक, जैसे ही ये युवक वॉलीबॉल खेल रहे थे, वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस हादसे के बाद प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चलाया और शवों को निकाल लिया। गुरुवार को रेहान के लिए फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।