Jamshedpur: रेलवे व अन्य सरकारी संस्थानों में नौकरी लगाने क नाम पर लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ जिला पुलिस की ओर से आज किया गया है. इसका खुलासा खुद एसएसपी किशोर कौशल की ओर से पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों के समक्ष किया गया.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में बोकारो चास कॉलोनी का मनीष कुमार उर्फ अभय कुमार, बोकारो बगियारी का मंतोष कुमार महली, बोकारो कसमार का दीपराज कुमार भट्टाचार्य उर्फ सोनू, पश्चिम बंगाल आसनसोल का दिनेश कुमार शामिल है.
इन विभागों के नाम पर किया फर्जीवाड़ा
आरोपियों ने रेलवे में नौकरी लगाने के साथ-साथ यह भी झांसा दिया जाता है कि वे आरपीएफ, एफसीआई, रेलवे अफसर, आर्मी अफसर, डॉक्टर आदि में भी नौकरी लगाने का काम करते हैं.
नकली पिस्टल भी बरामद
आरोपियों के पास से छापेमारी करके नकली पिस्टल के साथ-साथ ज्वाइनिंग लेटर, इंडियन आर्मस फोर्स का फर्जी आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, मेडिकल कार्ड आदि भी बरामद किया है.
मिलिट्री इंटेलीजेंस को मिली थी भनक
इसकी जानकारी किसी तरह से मिलिट्री इंटेलीजेंस को मिल गई थी. इसके बाद इसकी जांच करवायी गई. लखनउ मिलिट्री इंटेलीजेंस रांची से सहयोग लेकर मामले का उद्भेदन किया गया. आरोपियों के खाते से डेढ़ से लेकर 2 करोड़ तक का ट्रांजेक्शन किया गया है. सभी को आज जेल भेज दिया गया है.