सरायकेला-खरसावां जिले के पांडिल थाना क्षेत्र में आज शाम गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक यात्री बस और तेज़ रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में दर्जनभर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं ट्रक चालक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक, कांदरबेड़ा के पास हुआ, जब नटराज बस (JH 05BQ-9427) रांची से जमशेदपुर जा रही थी और ट्रक (JH 05AB-5503) जमशेदपुर से रांची की ओर आ रहा था।
तेज रफ्तार में बस मोड़ काट रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि टुक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
दर्दनाक मंजर और स्थानीय लोगों की तत्परता
टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। कुछ ही देर में रोड एंबुलेंस की मदद से घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया।
कौन-कौन हुआ घायल?
अफरोज इमाथे (सरिया काजी, आजादनगर निवासी)
गंगाधर (विशाखापत्तनम निवासी)
सुमन बबुरी (ट्रक खलासी)
इसके अलावा कई अन्य यात्री भी चोटिल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।