कलयुग कि मां, एक माह की बेटी की हत्या करने वाली मां को कोर्ट ने उम्रकैद की सुनाई सजा, पानी की टंकी में डुबोकर मारा

भोपाल में एक महीने की बेटी की हत्या करने वाली मां को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी को बेटे की चाह थी। लड़की होने पर उसे पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला था। कोर्ट ने 5 साल पुराने मामले में उसे दोषी करार देते हुए जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने कहा कि बेटियां राष्ट्र निर्माण का सशक्त हस्ताक्षर है। घटना 16 सितंबर 2020 की है। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई हुई। आरोपी मां फिलहाल जेल में बंद है। केस में सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक सुधा विजय सिंह भदौरिया ने पैरवी की।

ये है पूरा मामला प्लास्टिक के ड्रम में मिली थी लाश

एक माह की किंजल मेवाड़ा ग्राम डहरिया थाना खजूरी निवासी सचिन मेवाड़ा की बेटी थी। सचिन गांव में खेती करता है और उसकी शादी करीब 14 माह पूर्व हुई। 16 सितंबर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सचिन की एक माह की मासूम अचानक लापता हो गई। पत्नी से पूछने पर उसने कहा कि, बच्ची को प्रेत आत्माएं ले गई हैं। परिजनों ने तलाश शुरू की तो करीब चार बजे उसकी बॉडी प्लास्टिक के एक पानी के ड्रम में मिली। ड्रम का ढक्कन बंद था।

इसी प्लास्टिक के ड्रम में मिली थी लाश

बेटे की था आस, बेटी हुई थी करने लगी नफरत

बच्ची को आखिरी बार मां के साथ कमरे में देखा गया था। जबकि सचिन की मां और अन्य परिजन अपने-अपने कमरों में थे। खजूरी थाने के तत्कालीन टीआई एलडी मिश्रा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह साफ था कि बच्ची की हत्या की गई है। शक की सुई उसकी मां पर थी। जांच के बाद मां को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में मां सरिता बाई मेवाड़ा ने बताया था कि उसे लड़के की चाहत थी। लड़की पैदा होने पर उसे बच्ची से नफरत हो गई थी। इसी के चलते उसने बेटी की हत्या की।

बेटी को देखकर अपने को कोसती थी मां

मृतिका के पिता सचिन मेवाड़ा ने बताया था कि उसने अपनी पत्नी सरिता से पूछताछ किया तो वह रोने लगी और बोली कि उसने ही अपनी लड़की किंजल को पानी की टंकी में डालकर ढक्कन बंद कर दिया था। सरिता ने सोचा था कि, उसे लड़का होगा, लेकिन लड़की हुई तो उसे लड़की से कोई प्रेम नहीं था। वह जब-जब उसे देखती थी तो अपने आप को कोसने लगती थी। इसलिए उस समय घर में कोई नहीं होने का मौका पाकर किंजल को पानी की टंकी में डालकर ढक्कन बंद कर दिया और डर के कारण किसी को यह बात नहीं बताई।