Jamshedpur: मानगो-साकची के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते पाइपलाइन, बिजली पोल व अन्य जरूरी चीजों की शिफ्टिंग का काम जल्द शुरू होगा. इस वजह से मानगो चौक से डिमना की ओर जाने वाली सड़क अगले तीन से चार महीने तक बंद रहेगी. हालांकि, डिमना से मानगो आने वाली सड़क चालू रहेगी, जिससे दोनों ओर की यातायात उसी सड़क से संचालित होगी.
हर सप्ताह 200 मीटर का काम, ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
इस काम को चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा, जिसमें हर सप्ताह करीब 200 मीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य होगा. इससे मानगो से डिमना जाने वाली सड़क वन-वे हो जायेगी, जिससे जाम लगने की संभावना काफी अधिक रहेगी.
ट्रैफिक में होगा बदलाव, सफर में लगेगा ज्यादा समय
डिमना से शहर आने और शहर से डिमना जाने में एक से दो घंटे का अधिक समय लग सकता है. इमरजेंसी सेवाओं जैसे दमकल, एंबुलेंस, नौकरीपेशा लोगों, स्कूली बच्चों, कामकाजी महिलाओं और मजदूरों को समय प्रबंधन में दिक्कत होगी. ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए प्रशासन द्वारा नया प्लान तैयार किया गया है, जिसे लागू करने के लिए डीसी की अनुमति आवश्यक होगी.
शनिवार या रविवार से लागू होगा सकता है नया ट्रैफिक प्लान
पथ प्रमंडल जमशेदपुर ने ट्रैफिक बदलाव का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसकी अनुमति पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से आवश्यक है. गुरुवार को डीसी के शहर से बाहर होने के कारण अनुमति नहीं मिल सकी थी. संभावना है कि शुक्रवार तक अनुमति मिल जायेगी और शनिवार या रविवार से नया ट्रैफिक प्लान लागू हो जायेगा.
यात्रियों को सलाह
जिन लोगों को इस मार्ग से यात्रा करनी है, वे यात्रा से पहले अतिरिक्त समय लेकर निकलें, ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके. प्रशासन जल्द ही वैकल्पिक मार्गों की जानकारी साझा करेगा.