Railway Jobs 2025 : रेलवे में निकली 32 हजार की बंपर बहाली, जल्दी करें आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि आज

नई दिल्ली : आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) ग्रुप- डी की भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। आज यानी 1 मार्च 2025 के बाद, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फार्म के लिए करेक्शन विंडो ओपन होगा। जिसके माध्यम से एक तय समयावधि में अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। जानकारी हो कि आरआरबी ग्रुप- डी की भर्ती के लिए 22 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

Trulli

32,000 पदों के लिए निकली है भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप- डी पदों की भर्ती के लिए आज 1 मार्च 2025 को अंतिम तारीख है। इसके बाद वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो को ओपन किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में सुधार कर सकेंगे। आरआरबी ने कुल 32,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जनवरी में जारी की थी।

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित तिथियां

आरआरबी (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) द्वारा ग्रुप- डी के कुल 32,438 पदों के लिए आवेदन शुरू किया था। 22 जनवरी, 2025 को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। 23 जनवरी, 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसकी अंतिम तिथि आज यानी 1 मार्च 2025 है। उसके बाद 4 मार्च, 2025 से करेक्शन विंडो ओपन किए जाएंगे, ताकि अभ्यर्थी अपने आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकें। करेक्शन विंडो भी 13 मार्च को बंद हो जाएगा।

कितनी है आवेदन की फीस

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार, यदि आरआरबी ग्रुप- डी की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और उन्हें आवेदन शुल्क के संबंध में जानकारी नहीं है तो आवेदन प्रक्रिया में अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये आवेदन फीस तय है। वही एससी, एसटी, महिला और EWS वर्गों के लिए 250 रुपये, आवेदन शुल्क रखा गया है। इस आवेदन शुल्क को केवल ऑनलाइन मोड द्वारा ही पेमेंट किया जा सकता है।