बिहार के कटिहार से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति को छोड़ने को तो तैयार है, लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम को छोड़ने के लिए नहीं। यह मामला पहले पुलिस तक पहुंचा और फिर परिवार परामर्श केंद्र को सौंपा गया, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकल सका है।
दिन-रात सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती है पत्नी
मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पति का कहना है कि उनकी पत्नी दिन-रात सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती है। वह अपने निजी फोटोज भी लगातार सोशल मीडिया अपलोड करती रहती हैं। इससे न केवल वो पति को समय नहीं दे पा रही है। बल्कि घर-परिवार की जिम्मेदारियों की अनदेखी भी हो रही है। इससे उनके परिवार के सदस्य परेशान हो चुके हैं। यही कारण है कि मामला पुलिस तक पहुंच चुका था, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
फिलहाल, यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच चुका है। लेकिन यहां महिला ने साफ तौर पर कह दिया कि अगर उसे अपने पति को छोड़ना पड़े तो वह ऐसा कर सकती है, लेकिन वह सोशल मीडिया से दूरी नहीं बना सकती। महिला का यह मानना था कि वह जहां अपनी तस्वीरें डालती है, वह उसका व्यक्तिगत अधिकार है। इससे किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।