Founder’s Day : टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर जुबिली पार्क की विद्युत सज्जा का किया उद्घाटन, देखें ये Video

Jamshedpur: टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर जुबिली पार्क के विद्युत सज्जा का विधिवत उद.घाटन किया. उनके बटन दबाते ही जुबिली पार्क रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती के अवसर पर रविवार को आयोजित इस विशेष लाइटिंग समारोह का उद्घाटन चेयरमैन ने किया.

टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी थे उपस्थित

इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद एन. चंद्रशेखरन ने जुबिली पार्क का भ्रमण किया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

जमशेदपुर के नागरिक तीन से पांच मार्च तक जुबिली पार्क में लाइटिंग का ले सकते हैं आनंद

जमशेदपुर के नागरिक तीन से पांच मार्च तक जुबिली पार्क में लाइटिंग का आनंद उठा सकेंगे. शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पार्क पैदल घूमने वालों के लिए खुला रहेगा. लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था चार स्थानो पर की गई है. कॉन्वेंट स्कूल, साकची गेट के पास स्थित पार्किंग एरिया, राजेंद्र विद्यालय के पास बोधि मंदिर और आर्मरी ग्राउंड में की गई है.

इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि जमशेदपुर शहर और टाटा समूह की कंपनियों के विस्तार को लेकर सभी संभावनाओं पर काम किया जाएगा. उन्होंने टाटा स्टील के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह कंपनी शानदार प्रगति कर रही है. साथ ही, उन्होंने टाटा स्टील के कर्मचारियों, अधिकारियों और शहरवासियों को संस्थापक दिवस की शुभकामनाएं दीं.