महाकुंभ से फेमस हुए IIT बाबा अभय सिंह को पुलिस ने लिया हिरासत में, पास से मिला गांजा

प्रयागराज महाकुंभ से फेमस हुए IIT बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुए अभय सिंह के पास से गांजा मिला है. जिसके बाद से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है. यह कार्रवाई जयपुर में की गई है. इसके साथ ही आईआईटी बाबा के खिलाफ जयपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.

आईआईटी बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जान देने की दी धमकी

जानकारी के मुताबिक आईआईटी बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जान देने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची, जहां आईआईटी बाबा अभय सिंह ठहरे हुए थे. पुलिस ने जब अभय सिंह से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह गांजा के नशे में थे. उसे नहीं पता कि नशे में क्या कहा. अभय सिंह ने पुलिस को अपने पास मौजूद गांजा भी दिखाया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर होटल से अभय सिंह को हिरासत में लिया. हालांकि कुछ देर बाद अभय सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस की मानें तो IIT बाबा के पास से सिर्फ दो ग्राम गांजा बरामद हुआ है. इसलिए अब उसे रिहा कर दिया गया है.

चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान आईआईटी बाबा अभय सिंह को खूब ट्रोल किया गया था. बाबा ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि इस बार पाकिस्तान मैच जीतेगा. उन्होंने कहा था कि भारत मैच नहीं जीतेगा. विराट कोहली या कोई और चाहे जितनी कोशिश कर ले. सबको कहो कि अपनी पूरी कोशिश करो. जीतकर दिखाओ. मैंने मना कर दिया है. बाद में उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.

मुंबई आईआईटी से की है एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

आपको बता दें कि आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने मुंबई आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है. इसके बाद उन्होंने कनाडा में भी काम किया. लेकिन फिर वे आध्यात्म की राह पर आ गए. प्रयागराज महाकुंभ में आने के बाद वे पूरे देश में मशहूर हो गए और हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी.