जमशेदपुर : टाटा स्टील के इ ब्लास्ट फर्नेस में अचानक से तीन मार्च की सुबह आग लग गयी. आग सुबह करीब 7 बजे लगी. हालांकि, आग को तत्काल कंट्रोल कर लिया गया. इससे किसी को कोई चोट नहीं लगी है ना ही किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. कंपनी के प्रोडक्शन पर कुछ देर का जरूर असर पड़ा है. कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, दो मार्च की शाम करीब 7.30 बजे इ ब्लास्ट फर्नेस में मेजर शट डाउन लिया गया था. शुरुआत के बाद गर्म धातु का ड्रेनेज काफी व्यवस्था के बावजूद होता रहा और स्थिति परेशानी भरा होता रहा. इस दौरान रात भर दोनों नल के छेदों से लैंसिंग को जारी रखा गया.
चूल्हे में तरल धातू के बढ़ते निर्माण ने भट्ठी के अंदर दबाव नाया और एक ब्लो पाइप अपनी स्थिति से बाहर आ गया, जिससे गर्म धातु और कोक का नियंत्रण बाहर हो गया. इसके बाद कास्ट हाउस क्षेत्र में और उसके आसपास कुछ ज्वलनशील पदार्थों में अचानक से आग लग गयी. तुरंत आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया, भट्ठी को गैस नेटवर्क और ब्लोअर हाउस से अलग कर दिया गया. स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. किसी भी व्यक्ति को कोई चोट इस घटना में नहीं आयी है. आउटेज अवधि तय करने के लिए साइट की स्थिति और क्षति का आकलन किया जा रहा है.