महिला नेता का शव सूटकेस में ले जाते दिखा आरोपी, फेसबुक फ्रेंड ने पहले चुन्नी से हाथ-पैर बांधे, फिर गला घोंटा, देखें ये Video

हरियाणा के रोहतक की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। हिमानी की हत्या उसके दोस्त ने मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर की थी। इस मामले से जुड़ा एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी उस सूटकेस घसीटता हुआ नजर आ रहा है जिसमें हिमानी का शव मिला था।

कांग्रेस नेता हिमानी की फाइल फोटो

झज्जर के खेरपुर गांव में रहने वाले 30 साल के सचिन उर्फ ढिल्लू की मोबाइल शॉप है। एक साल पहले उसकी फेसबुक पर कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल से दोस्ती हुई थी। सचिन 27 फरवरी की रात हिमानी के रोहतक के विजयनगर स्थित घर में ही रुका था। रात में दोनों में किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने हिमानी को मार डाला। सचिन ने पहले हिमानी के हाथ चुन्नी से बांधे, फिर मोबाइल चार्जर की केबल से उसका गला घोंट दिया और शव को सूटकेस में बंद कर दिया।

हाथापाई के दौरान आरोपी के हाथों पर भी चोटें आई थी, जिससे खून रजाई पर लग गया था। इस कारण सचिन ने रजाई का कवर उतारकर उसे भी सूटकेस में शव के साथ ही पैक कर दिया।

कौन है हिमानी का कातिल सचिन… लव मैरिज की थी, दो बच्चों का पिता

कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का हत्यारोपी सचिन उर्फ ढिल्लू (30) पुत्र देवेंद्र निवासी गांव खेरपुर जिला झज्जर का रहने वाला है। उसने करीब 10 साल पहले लव मैरिज की थी। वह दो बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी ज्योति अपने 4 साल के बेटे और 8 साल की बेटी के साथ दो दिन पहले ही मायके गई थी। वर्तमान में सचिन कणोंदा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता है। एक साल पहले उसने दिल्ली के नांगलोई में भी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान की थी। वह इकलौता बेटा है, लेकिन एक ही घर में माता-पिता से अलग पत्नी बच्चों के साथ रहता है। उसकी एक छोटी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।

हत्या के बाद हिमानी के जेवर ले गया था, पुलिस नहीं कर पाई बरामद

आरोपी सचिन ने हिमानी की हत्या के बाद उसकी अगूठियां, सोने की चेन, मोबाइल, लैपटॉप व अन्य आभूषण एक बैग में डाल लिए। इसके बाद इन जेवर और सामान को वह हिमानी की ही स्कूटी लेकर अपनी दुकान पर चला गया था। इसके बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए रात 10 बजे वापस विजयनगर आया और स्कूटी को घर पर खड़ा करके ऑटो से सूटकेस में शव लेकर दिल्ली बाईपास रोहतक पहुंचा और वहां से बस में बैठकर सांपला चला गया।

कांग्रेस नेता हिमानी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं। -फाइल फोटो

सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में रखे शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। यह जानकारी ADGP रोहतक केके राव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। ADGP ने बताया कि हिमानी घर पर अकेली रहती थी। उसका परिवार दिल्ली में रहता है। सचिन पहले भी हिमानी के घर पर आता रहता था।

परिवार ने किया अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि पुलिस के खुलासे के बाद परिवार के लोग हिमानी के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस से ले गए। जिसके बाद शाम 5 बजे वैश्य कॉलेज रोड स्थित श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हिमानी की चिता को उनके भाई जतिन ने मुखाग्नि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी वहां पर मौजूद रहे। उन्होंने शोक जताते हुए परिजनों को सांत्वना भी दी।