स्कूल में मोबाइल ले जाना पड़ा महंगा, सातवीं कक्षा के छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

खूंटी जिले के बगड़ू में संचालित मॉडल स्कूल में एक शिक्षक ने सातवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि छात्र स्कूल में मोबाइल लेकर आया था, जिसे लेकर शिक्षक ने उसकी बिना सोचे-समझे मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित छात्र के अनुसार, वह गलती से मोबाइल लेकर स्कूल चला गया था। इस बात पर शिक्षक एसएम परवेज ने उसे बुरी तरह से पीटा, जिससे उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए। गंभीर चोट लगने के बाद छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज हुआ।

Trulli

घटना के बाद पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (DSE) अभय कुमार शील खुद अस्पताल पहुंचे और छात्र से घटना की जानकारी ली। DSE अभय कुमार शील ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। अगर शिक्षक दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।