Ranchi: झारखंड की विपक्षी पार्टी भाजपा ने अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है. बाबूलाल मरांडी को भाजपा के विधायक दल के नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया. उनको अब विपक्ष का नेता के लिए नामित कर दिया जायेगा. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव, लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत तमाम नेताओं की मौजूदगी में सारे 21 विधायकों की बैठक रांची के प्रदेश कार्यालय में हुई. इस बैठक के दौरान सबसे पहले विधायक नवीन जायसवाल ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव लाया. इसका समर्थन पहले तो प्रकाश राम ने किया. इसके बाद नीरा यादव ने उनका समर्थन किया, जिसके बाद उनको सभी ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया. बाबूलाल मरांडी के अलावा कोई और नाम पर चर्चा नहीं हुई.
अकेला नाम ही सामने लाया गया.
पहले तो सीपी सिंह का नाम भी चल रहा था, लेकिन विधायक दल की बैठक में सिर्फ बाबूलाल मरांडी के नाम पर सहमति बनी और सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को विपक्ष का नेता चुन लिया गया. बाबूलाल मरांडी अभी प्रदेश अध्यक्ष है. भाजपा के प्रदेश कमेटी का नेतृत्व कर रहे है. इसके बाद लगभग यह तय हो गया है कि बाबूलाल मरांडी अब प्रदेश अध्यक्ष नहीं रहेंगे. उनकी जगह किसी और को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसको लेकर भी चर्चा शुरू किया गया है.
भूपेंद्र यादव ने मरांडी को पहनायी माला, मिठाई भी खिलायी
सबसे पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बाबूलाल मरांडी का अभिनंदन किया. इसके बाद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया. फिर बारी-बारी से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें फूलों की माला और गुलदस्ता भेंटकी. पार्टी के विधायकों ने भी बाबूलाल मरांडी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.