Jamshedpur: बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में 4 मार्च को दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट एवं गोली चालन के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 4 मार्च की देर रात बर्मामाइंस पुलिस को सूचना मिली कि कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग और चापड़ से एक दूसरे पर हमला किया गया है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. उनमें से तीन का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है.
झड़प को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लगाया था आरोप
झड़प के मुख्य कारण को लेकर एक पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग ड्रग्स सहित अन्य नशे का कारोबार करते हैं, जिसका विरोध किए जाने पर उन लोगों ने उनके घरों पर हमला कर दिया. इसमें कई लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने सघन छापामारी कर हमले में इस्तेमाल किए गए पिस्टल, खोखा, जिंदा गोली, फायर किये हुए पिलेट और चापड़ आदि बरामद कर लिये हैं. वहीं घटना में शामिल मोहम्मद अफजल और शाहरुख सहित साजिद, गुलाम हुसैन और लाल मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस कर रही है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.