जमशेदपुरः सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह जमशेदपुर के मानगो स्थित जवाहरनगर रोड नंबर-15 के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इस हादसे में साजिद और सैफुल्लाह नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत इतनी नाजुक थी कि एमजीएम अस्पताल से टीएमएच, फिर रिम्स रेफर करना पड़ा। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैसे हुआ हादसा? पलभर में पलट गई जिंदगी!
मिली जानकारी के मुताबिक, साजिद और सैफुल्लाह रोजाना की तरह अपनी फेजर बाइक लेकर घर से निकले थे। लेकिन शनिवार की सुबह यह सफर उनके लिए मौत के करीब ले जाने वाला बन गया। जैसे ही वे रोड नंबर-15 के पास पहुंचे, तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधी एक दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन अस्पतालों में इलाज, फिर भी हालत गंभीर !
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां की स्थिति देखकर डॉक्टरों ने बिना देर किए टीएमएच रेफर कर दिया। टीएमएच में भी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया। जहां उन दोनों का इलाज चल रहा हैं।