रोमांचक जंग में एमबीएसजी ने एफसी गोवा के खिलाफ मारी बाजी, शील्ड किया अपने नाम

कोलकाता: मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी) ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में एफसी गोवा को 2-0 से हरा दिया। एमबीएसजी की जीत में एफसी गोवा के राइट-बैक बोरिस सिंह ने (आत्मघाती गोल) 62वें और स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट ने 90+4वें मिनट में गोल किए। यह बतौर रैफरी राहुल कुमार गुप्ता का आखिरी मुकाबला था। एमबीएसजी के स्कॉटिश सेंटर-बैक टॉम एल्ड्रेड को मजबूत डिफेंडिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 

आज, एमबीएसजी की जीत से स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। मोहन बागान सुपर जायंट 24 मैचों में 17 जीत, पांच ड्रा और दो हार से 56 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बैठे हुए हैं। वहीं, गौर्स की निराशाजनक हार से स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज जरूर निराश होंगे। एफसी गोवा 24 मैचों में 14 जीत, छह ड्रा और चार हार से 48 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। ये दोनों टीमें शीर्ष-दो रहकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं।

 

मैच का पहला गोल 62वें मिनट में आया, जब राइट-बैक बोरिस सिंह ने आत्मघाती गलती करके मोहन बागान सुपर जायंट को 1-0 की बढ़त दिला दी। एमबीएसजी के स्कॉटिश सेंटर-बैक टॉम एल्ड्रेड ने हाफ लाइन से हवाई रास्ते से थ्रू-पास एफसी गोवा के बॉक्स के ठीक आगे डाला, जिस पर बोरिस ने हैडर करके बैक-पास अपने गोलकीपर रितिक तिवारी को देना चाहा, जो अपनी पोजिशन पर नहीं थे और गेंद लुढ़कती हुई गोल लाइन पार कर गई। यह गोल बोरिस और रितिक के बीच आपसी तालमेल की कमी के कारण हुआ।

 

पांच मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+4वें मिनट में स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट ने गोल करके मोहन बागान सुपर जायंट की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। अकैटिंग थर्ड पर स्थानापन्न ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जैसन कमिंग्स ने सेंटर-बैक संदेश झिंगन से गेंद जीतने के बाद किसी तरह थ्रू-पास निकाला, जिस पर ग्रेग गेंद लेकर बॉक्स के अंदर घुस गए और फिर दाहिने पैर से ग्राउंडेड शॉट लगाकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर भेज दिया जबकि गोलकीपर रितिक तिवारी इस बार भी बचाव नहीं कर पाए।

 

पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में नाकाम रहीं। लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण एफसी गोवा का 60 फीसदी रहा। गौर्स ने चार प्रयास किए, जिनमें में से एक शॉट टारगेट पर रखा लेकिन गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 40 फीसदी कब्जा रखने वाले मोहन बागान सुपर जायंट की तरफ से चार प्रयास किया गया, लेकिन कोई भी शॉट टारगेट पर नहीं था लिहाजा गोल नहीं आया। इस दौरान हाफ टाइम की सिटी बजने से ठीक पहले रैफरी राहुल कुमार गुप्ता ने मनवीर सिंह के गोल को अमान्य घोषित किया क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर दिमित्री पेट्राटोस हैंडबॉल कर बैठे थे।

यह आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच 10वां मुकाबला था और आज, मोहन बागान सुपर जायंट ने छठी बार जीत हासिल की है जबकि एफसी गोवा ने तीन मैच जीते हैं। एक मैच ड्रा रहा है। इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा बराबरी पर छूटा, क्योंकि गौर्स ने 20 दिसम्बर को गोवा में खेला गया रिवर्स फिक्स्चर 2-1 से जीता था।