एक और एनकाउंटर! चान्हो में थानेदार से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश, पुलिस ने पैर में मारी गोली

गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर की चर्चा अभी हो ही रही थी कि एक और एनकाउंटर से जुड़ी घटना सामने आ रही है। दरअसल रांची के चान्हो में आनंदमार्गी साधु और उनके साथी की हत्या में शामिल अपराधी प्रिंस खान को पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रांची के पथलकुदुआ निवासी प्रिंस खान चान्हो थानेदार चंदन गुप्ता की पिस्टल छीनने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है।

 

दरअसल 5 मार्च को आनंदशीला आश्रम में साधु मुकेश शाह (50) और उनके साथी राजेंद्र यादव (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना के दिन ही 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। 2 आरोपी फरार थे, जिनमें से प्रिंस खान को मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में प्रिंस खान ने बताया था कि उसने खून से सना जैकेट जंगल में फेंक दिया है। पुलिस उसे सबूत बरामद करने के लिए बुढ़मू के साढ़म जंगल लेकर गई। मौके पर पहुंचते ही उसने थानेदार चंदन गुप्ता पर हमला कर पिस्टल छीनने की कोशिश की। सफल न होने पर थानेदार को धक्का देकर भागने लगा, तभी पुलिस ने पैर में गोली मारकर उसे काबू कर लिया।

 

मार्च की रात अपराधी आनंदशीला आश्रम में लूट के इरादे से घुसे थे। विरोध करने पर साधु मुकेश शाह और राजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने जल्द ही 4 अपराधियों जितेंद्र यादव उर्फ छोटू, अरविंद यादव, सूरज पाहन और अफरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था। गुलाम गौस और प्रिंस खान फरार थे। फरार अपराधी गुलाम गौस ने पुलिस दबाव के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए। प्रिंस खान की गिरफ्तारी के साथ ही अब इस मामले में सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। अब पुलिस दोनों अपराधियों से और पूछताछ कर रही है ताकि हत्या और लूट के इस मामले की पूरा साजिश का पर्दाफास हो सके।