जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग चौक स्थित सब्जी मैदान में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गई। इस आग ने आस-पास की 15-20 झोपड़ीनुमा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप
आग की तेज लपटें और धुएं का गुबार देख इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
व्यापारियों को भारी नुकसान
आग के चलते दुकानदारों का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस दौरान आजसू पार्टी के नेता कन्हैया सिंह भी मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों की मदद में जुट गए।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं।