परसुडीह में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी

Jamshedpur: परसुडीह थाना अंतर्गत चांदनी चौक के पास एक नवविवाहिता की तीन मंजिला इमारत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मायके पक्ष के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। मृतका की पहचान रानी कुमारी (19) के रूप में हुई है, जिसके पति इकबाल राम रेलवे में कार्यरत हैं। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जब रानी अचानक इमारत की छत से नीचे गिर गई। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी फ्लैट में हुई घटना

 

बताया जा रहा है कि घटना से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद रानी ने यह कदम उठाया। हालांकि, पुलिस जांच में रानी के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। रानी और इकबाल, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले हैं। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।