Jamshedpur: बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना घाटी में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी कार के नीचे जा घुसी। घटना के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह घायलों को इलाज के लिए टी एम एच पहुंचाया जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक की पहचान मानगो दाइगुटू निवासी 23 वर्षीय राज चौहान के रूप में की गई है। सूचना पाकर बोड़ाम पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। वहीं कार चालक को भी हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार कार मानगो से होकर डिमना डैम की ओर जा रही थी जबकि राज चौहान अपने एक अन्य साथी के साथ डिमना चौक की तरफ आ रहा था। डिमना घाटी में कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले को जांच कर रही है।