होली के दिन गिरा आफत का पेड़, गोलमुरी थाना के बाहर पेड़ गिरने से स्कूटी सवार एक की मौत, चार घायल, देखें Video

Jamshedpur: गोलमुरी थाना के बाहर एक विशाल पीपल के पेड़ की डाल अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दो वाहन दब गए, जिनमें सवार चार लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए टीनप्लेट अस्पताल भेजा गया। वहां से गंभीर रूप से घायलों को टीएमएच रेफर कर दिया गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, थाना के बाहर एक विशाल पीपल का पेड़ है। देर शाम अचानक उसकी एक भारी डाल टूटकर गिर गई, जिससे दो वाहन उसकी चपेट में आ गए। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।