Jamshedpur: जमशेदपुर में अपराधियों का हौसला बुलंद दिख रहा है, जहां साकची आमबगान के पीछे एएसजी अस्पताल के पास टहल रही (60) बुजुर्ग महिला से सोने के चैन की छिनतई का प्रयास किया गया. महिला द्वारा सोर मचाने पर महिला के पति घर से निकले, और आरोपियों को दौड़ाया लेकिन अपराधी बाइक से 2 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
बुजुर्ग महिला से चैन छिनतई में नाकाम अपराधियों ने की फायरिंग
जिसके बाद आज सुबह पुलिस को सूचना दी गई, मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मौके से 2 खोखा बरामद कर लिया है, वही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि चैन छिनतई का प्रयास करने के बाद असफल रहे अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है. हालांकि इस हवाई फायरिंग में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक टीम बना कर छापेमारी की जा रही है.