JAMSHEDPUR : आजादनगर फायरिंग मामले में हथियार के साथ दूसरा आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जमशेदपुर : शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र में जान मारने की नीयत से एक अप्रैल को मो. करीम पर की गई फायरिंग के मामले का आज सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने भंडाफोड़ कर दिया है. पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि मामले में आजादनगर चेपापुल के पास का रहने वाला मो. ईमरान उर्फ विक्की को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Trulli

शहर से भागने की फिराक में था

पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि ईमरान शहर छोड़कर भागने की फिराक में था. इस बीच ही पुलिस टीम तमुलिया मोड़ पर पहुंची और उसे दबोच लिया. वह पुलिस को देखकर भाग रहा था, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक हथियार भी बरामद किया है. साथ में एक खोखा भी बरामद किया है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में पटमदा डीएसपी बच्चनदेव कुजूर, आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआई मनीष कुमार राय, एसआई पवन कुमार, श्रीकांत कुमार, एएसआई अमित कुमार हेंब्रम, आरक्षी चंद्रशेखर राय, आरक्षी राम किशोर, गृहचालक प्रभु कुमार आदि शामिल थे.