Jamshedpur: झारखंड सरकार के माननीय मंत्री और स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री श्री रामदास सोरेन जी से झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल घाटशिला महाविद्यालय के शिक्षक श्री देबाशीष मन्ना जी के नेतृत्व में जमशेदपुर के घोड़ाबंधा स्थित आवास पर मिला। उनको पुनः मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी और उनका सम्मान किया।
साथ ही अपनी समस्याओं और समायोजन सम्बन्धी बातों को उनके समक्ष रखा और आग्रह किया कि महोदय जैसा कि सर्वविदित है और आप भी जानते हैं की इंटरमीडिएट में पढ़ाने वालों की स्थिति क्या है और कैसे अल्पतम मानदेय पर हम लोग काम कर रहे हैं। वर्ष 2009 से लेकर आज तक हम लोग अनवरत काम करते आ रहे हैं परंतु नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में महाविद्यालय से प्लस टू को हटाकर के स्कूलों में ले जाना है लिहाजा हम सबों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कई लोगों की उम्र हो चुकी है और कइयों की तो प्रतियोगि परीक्षा देने की भी उम्र सीमा पार हो चुकी है। महोदय से आग्रह किया गया कि वह हमारी समस्याओं को ध्यान दें और चुकी स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग उनके अंतर्गत आता है और वह हम लोगों के समायोजन करने में सक्षम है तो उनसे आग्रह किया गया कि वह जल्द से जल्द हमारी समस्याओं को दूर करें और हमें बेरोजगार होने से बचाएं।
उन्होंने भी आश्वासन दिया कि आप लोगों को बेरोजगार होने नहीं दिया जाएगा अबुआ सरकार है, आम लोगों की सरकार है, आप हैं तो हम हैं। ऐसी बातें रखते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या को वह निपटाएंगे। मुख्यमंत्री से बातचीत करके हमारी बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे और एक अच्छे मानदेय पर हम लोगों को रखने की सरकार से मांग करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे राजीव दुबे, नीतीश कुमार, शेख मसूद, उपेंद्र राणा, डेजी सेवा और बसंती मार्डी उपस्थित थे।