सर्किट हाउस में कहर बनकर दौड़ी किआ सेल्टोस, महिला ड्राइवर के बेकाबू कारनामे से मची अफरातफरी

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत प्रतिष्ठित सर्किट हाउस (सीएच) एरिया स्थित साईं मंदिर के पास सोमवार की दोपहर एक तेज़ रफ्तार कार ने हड़कंप मचा दिया। सोनारी से आ रही एक नई किआ सेल्टोस कार को एक महिला चला रही थी, जो सीएच एरिया की ओर बढ़ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे राहगीरों और कुछ गाड़ियों को टक्कर मारते हुए साईं मंदिर के पास एक दीवार से जा भिड़ी।

Trulli

 

घटना इतनी भीषण थी कि आस-पास के लोग सहम गए। कार के चपेट में आकर कम से कम तीन राहगीर घायल हो गए हैं। वहीं, महिला चालक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला गया और तत्काल एमजीएम अस्पताल भेजा गया।

 

चश्मदीदों ने बताया भयावह मंजर

प्रत्यक्षदर्शी संतोष अग्रवाल ने बताया, “कार की रफ्तार बहुत तेज़ थी। महिला चालक शायद नई ड्राइवर थी। गाड़ी पहले एक स्कूटर को टक्कर मारी, फिर दो पैदल चल रहे लोगों को उड़ा दिया। किसी तरह कार मंदिर के पास दीवार से टकराकर रुकी, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था।”

गाड़ी जब्त, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने घायल लोगों की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कार हाल ही में खरीदी गई थी और चालक को शायद वाहन पर पूरा नियंत्रण नहीं था।

 

थाना प्रभारी ने बताया, “मामले की जांच की जा रही है। गाड़ी सोनारी क्षेत्र से सीएच एरिया की तरफ आ रही थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। महिला चालक के बयान उसके होश में आने के बाद लिए जाएंगे।”

गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज जारी

जिस महिला ने वाहन चला रही थी, उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उसे सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। घायल राहगीरों का भी उपचार चल रहा है, जिनमें से एक बुजुर्ग की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाके में लापरवाह ड्राइविंग और यातायात नियमों की अनदेखी पर नाराज़गी जताई। उन्होंने मांग की है कि सीएच एरिया जैसे संवेदनशील और वीआईपी जोन में सख्त ट्रैफिक नियंत्रण किया जाए और तेज़ रफ्तार वाहनों पर निगरानी बढ़ाई जाए।

 

 

सर्किट हाउस एरिया जमशेदपुर का वीआईपी इलाका माना जाता है, जहां उच्चाधिकारी, राजनेता और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निवास करते हैं। यहां अक्सर सन्नाटा और शांति बनी रहती है। ऐसे में तेज़ रफ्तार वाहन और असावधानीपूर्ण ड्राइविंग इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।