शादी का झांसा देकर 62 साल के बुजुर्ग के साथ हुआ फ्रॉड

Aligarh: 62 साल के बुजुर्ग के साथ ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल अलीगढ़ में मैरिज ब्यूरो चलाने वाली एक महिला ने 62 साल के बुजुर्ग को शादी का झांसा देकर ₹100000 ऐंठे है।

मैरेज ब्यूरो चलाने वाली महिला ने अपनी एक महिला साथी से फोन पर बात कराया और उससे शादी कराने को कहा।

इसके बाद वह महिला लगातार बुजुर्ग से फोन पर बात करने लगी और अचानक अपनी बहन के एक्सीडेंट के बारे में बात कर कभी दवाई तो कभी ऑपरेशन के नाम पर एक लाख 10 हज़ार ऐंठ लिए और इसके बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया अब बुजुर्ग ने अलीगढ़ के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई है।