Jamshedpur: गांव की बिटिया ने किया कमाल, 94.4% लाकर जिले में मारी बाजी

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के कमलपुर थाना क्षेत्र के सुदुर गांव गोपालपुर की रहने वाली अतोशी ने जैक 12वीं साइंस की परीक्षा में 5वीं टॉपर बनी है. इसके अलावा वह अपने जिले में टॉपर है. उसे इंग्लिश में 88, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 95, मैथ्स में 95, आईटीस में 99 नंबर कुल मिलाकर 472 नंबर मिले हैं. इसका प्रतिशत 94.4% है. गांव की छात्रा का उम्दा प्रदर्शन से गोपालपुर गांव के साथ-साथ जिले और राज्य में भी वह चर्चा में बनी हुई है.

Trulli

बांगुरदा आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल की है इंटर की छात्रा

आतोशी पटमदा के बांगुरदा स्थित आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल में इंटर की छात्रा है.

कोल्हान में दूसरे नंबर पर

कोल्हान की बात करें तो वह दूसरे नंबर पर है. परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि गांव की लड़कियां भी पढ़ाई के क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं.

सीमेंट की दुकान में मजदूरी करते हैं पिता

इंटर साइंस में टॉप करने वाली अतोशी के पिता का नाम इंद्रजीत मिश्रा है. वे सीमेंट की एक दुकान में मजदूरी करते हैं. किसी तरह से परिवार का गुजारा होता है. गोपालपुर के ग्राम प्रधान संदीप कुमार मिश्रा को इसकी जानकारी मिलने पर वे घर पर पहुंचे थे और आतोशी का हौसला बढ़ाया.

मैट्रिक की परीक्षा में भी स्कूल का नाम रोशन किया

मैट्रिक की परीक्षा में भी प्लस टू आदिवासी हाई स्कूल बांगुरदा के छात्र भूमिका मिश्रा और शुभम कुमार पात्र ने झारखंड में 5वां स्थान प्राप्त किया था. स्कूल के छात्रों की ओर से बेहतर प्रदर्शन किए जाने पर स्कूल की भी चर्चा पटमदा, कमलपुर और बोड़ाम में खूब हो रही है.