झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच चल रहे टीआरटी (ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन) कार्य के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी के तहत रेलवे ने आठ ट्रेनों को आगामी 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द करने की घोषणा की है।

रद्द की जाने वाली प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं:
• 12021/12020 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
• 68003/68004 टाटा-गुआ-टाटा मेमू पैसेंजर
• 68043/68044 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू
• 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस
शनिवार को इन ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस भी शनिवार को चक्रधरपुर स्टेशन पर कई घंटे देरी से पहुंचीं।
रेलवे ने बताया कि 28 जून तक हर बुधवार और शनिवार को लाइन ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे ट्रेन संचालन प्रभावित हो रहा है। इसी कार्य के तहत हावड़ा-टीटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को टाटानगर और कांटाभांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। यह व्यवस्था 28 जून तक जारी रहेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 18477/18478 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और 13288/13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को 29 जून तक कुछ तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।