Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क में मंगलवार सुबह पार्क में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वही मॉर्निंग वॉक करने आए पार्क में लोगों ने बताया कि वह सुरक्षाकर्मी है, जो सुबह सुबह ड्यूटी के लिए निकला था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई है. मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका है. फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.