आदित्यपुरः श्रीनाथ कॉलेज के बीबीए के छात्र ने लगाई फांसी, मौत

आदित्यपुरः थाना अंतर्गत हरिओम नगर रोड नंबर-3 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान शुभम कुमार (20) वर्ष के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शुभम श्रीनाथ कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. हरिओम नगर निवासी सत्यनारायण ठाकुर के घर किराए में रहता था.

Trulli

मिली जानकारी के अनुसार शुभम के परिजन कोलकाता में रहते हैं. आज सुबह जब उसने फोन नहीं उठाया तब परिजनों ने मकान मालिक को फोन किया. मकान मालिक जब शुभम के कमरे के पास पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था. काफी आवाज लगाने के बाद भी जब शुभम ने दरवाजा नहीं खोला तब इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो शुभम को पंखे के सहारे फंदे से झूलता पाया गया. इसकी सूचना शुभम के परिजनों को दे दी गई है. बताया जाता है कि मृतक दो भाई बहनों में छोटा था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.