जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सरकार की तरफ से जो किताबें और कॉपियां स्कूल के बच्चों को बांटने के लिए भेजी गई थीं वे स्कूल तक पहुंचने की बजाय एक स्क्रैप टाल में रद्दी के भाव बेचने के लिए भेज दी गईं।

सोमवार को मिस्त्रीपाड़ा में पुराने स्कूल भवन में रखी गईं ये किताबें एक टेंपो से चुपचाप स्क्रैप टाल लाई जा रही थीं। लेकिन कुछ ग्रामीणों ने टेंपो को देख लिया और विरोध किया। इसके बाद टेंपो चालक किताबें टाल पर फेंककर भाग गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी और बिचौलिए मिलकर इस घोटाले को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि उन्हें जानकारी मिल चुकी है और उन्होंने संबंधित बीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।