राजधानी रांची के बरियातू इलाके में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक नेत्रहीन नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता और दो सगे भाइयों द्वारा पिछले तीन वर्षों से दुष्कर्म किया जा रहा था. इतना ही नहीं, नाबालिग की मां ने उसका गर्भपात भी कराया. मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग के पिता, एक भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा भाई, जो राज्य से बाहर है, अभी फरार है.

यह घिनौना मामला तब सामने आया जब नाबालिग ने अपनी आपबीती पड़ोस के एक व्यक्ति को बताई. पीड़िता ने बताया कि पिछले तीन सालों से उसके पिता और दोनों भाइयों द्वारा उसका यौन शोषण किया जा रहा था. इस दौरान उसकी मां न केवल इस अपराध की मूकदर्शक बनी रही, बल्कि उसने पीड़िता का गर्भपात भी कराया ताकि इस घृणित कृत्य को छिपाया जा सके.
मामले की शिकायत मिलने के बाद बरियातू पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. जांच में पीड़िता के आरोपों की पुष्टि हुई. रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि नाबालिग का गर्भपात कराया गया था, जिसमें उसकी मां की संलिप्तता थी. पुलिस ने पीड़िता के पिता, एक भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा भाई, जो राज्य से बाहर है उसकी तलाश जारी है. एसएसपी ने बताया कि अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं.