चाकुलिया में सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में सोने के जेवरात बरामद

चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार निवासी 70 वर्षीय अरुण कुमार नंदी के घर में हथियार और चाकू का भय दिखाकर अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटपाट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में चाकुलिया थाना कांड संख्या 44/2025, धारा 309 (6) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटे गए करीब 1.34 किलोग्राम सोने के आभूषण तथा अन्य सामान बरामद किए हैं।

Trulli

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला श्री अजीत कुजूर के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। पुलिस चेकिंग देख कर तीनों बाइक सवार अपराधी भागने लगे, जिनमें से दो — मो० रफीक (औरंगाबाद, बिहार) एवं निरंजन गौड़ (बागबेड़ा, जमशेदपुर) को मौके से धर-दबोचा गया। तीसरा अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहा।

बरामद सामान:

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1.340 किलोग्राम सोने जैसे आभूषण, ₹1,55,000 नगद, एक फोल्डेबल स्टील चाकू, एक माइक्रोमेक्स मोबाइल, एक Super Splendor मोटरसाइकिल (JH05DN 8350), एक देशी कट्टा (पिस्तौल) एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

बरामद आभूषणों में शामिल:

119 पीस लेडीज अंगूठी (221.28 ग्राम)

28 चैन (174 ग्राम)

50 मंगलसूत्र (180.77 ग्राम)

123 लॉकेट (139.87 ग्राम)

08 नेकलेस (59.66 ग्राम)

अन्य मिश्रित गहने कुल वजन 1340.72 ग्राम

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण:

1. मो० रफीक (उम्र 48), मूल निवासी — औरंगाबाद, बिहार; वर्तमान में चाण्डिल, सरायकेला में निवासरत।

2. निरंजन गौड़, निवासी — बागबेड़ा ट्राफिक कॉलोनी, जमशेदपुर।

पुलिस अब फरार तीसरे अपराधी की तलाश में छापामारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने सफलता प्राप्त दल को सराहना दी है और कहा है कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।