रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रांची के रातू रोड फ्लाई ओवर और गढ़वा में एनएचएआई द्वारा निर्मित सड़क के उद्घाटन समारोह की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि वह इस समय दिल्ली में इलाजरत अपने पिता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की देखभाल में लगे हैं, इसलिए उनके लिए 3 जुलाई को आयोजित उद्घाटन समारोह में शामिल होना संभव नहीं है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा, “गढ़वा की सड़क और रातू रोड फ्लाई ओवर मेरे लिए महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं और इनका उद्घाटन मेरे लिए सम्मान की बात होगी। किंतु पिता की तबीयत अत्यंत नाजुक है, और मेरी प्राथमिकता फिलहाल उनके साथ रहना है। अतः आपसे आग्रह है कि यदि संभव हो तो उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ा दी जाए ताकि मैं भी इसमें भाग ले सकूं।”
इस बीच, रांची और गढ़वा में फ्लाई ओवर और सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एनएचएआई द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है, और दोनों स्थानों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत हेतु बैनर और पोस्टर लगाए जा चुके हैं। जिला प्रशासन ने भी उनके आगमन को लेकर व्यापक तैयारियाँ कर रखी हैं।
हालांकि अब मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति की स्थिति में कार्यक्रम की तिथि में बदलाव होगा या नहीं, यह केंद्रीय मंत्रालय के निर्णय पर निर्भर करेगा। फिलहाल सभी की निगाहें गडकरी के कार्यालय की ओर हैं, जहां से अंतिम निर्णय आने की संभावना है।